Wednesday, 11 October 2017

सेट टॉप बॉक्स नहीं, अब जियो फोन से ऐसे चलाएं टीवी

रिलायंस जियो ने टेलीकॉम की दुनिया में तो धमाल मचा ही रखा है, लेकिन अब ये केबल और डीटीएच को भी टक्कर देने के लिए तैयार है. हाल ही मार्केट में लॉन्च हुए जियो फोन से आप फ्री कॉलिंग और डेटा का तो फायदा उठा सकते हैं साथ ही इसमें एक अनोखा फीचर है, जिससे आप टीवी भी देख सकते हैं. अब जब लोगों को प्रीबुकिंग के बाद फोन मिलना शुरू हो गए हैं, तो आप ये जरूर जानना चाहेंगे कि इस फोन से टीवी कैसे चलेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि ये कैसे मुमकिन है. जियो फोन से आप CRT और LCD/LED टीवी चला सकते हैं. साथ ही सामान्य चैनल देखने के साथ-साथ HD चैनल का भी तुत्फ उठा सकते हैं.

Google Image

CRT टीवी के लिए

  • CRT टीवी चलाने के लिए आपको जियो का एडॉप्टर चाहिए होगा
  • इस एडॉप्टर में एक USB पोर्ट, चार्जिंग पोर्ट और एक RCA केबल का पोर्ट है
  • USB केबल को मोबाइल से एडॉप्टर में कनेक्ट करिए
  • इसी एडॉप्टर में RCA केबल को टीवी से कनेक्ट करिए. RCA केबल में दोनों तरफ
  • लाल, पीले और सफेद रंग के प्वाइंट होते हैं. हालांकि इस केबल में एक तरफ
  • रंग वाले और दूसरी तरफ एक सिंपल प्वाइंट होगा
  • इसके बाद एडॉप्टर को चार्जिंग से कनेक्ट कर दीजिए
  • सब चीजें कनेक्ट करने के बाद मोबाइल से जब जियो टीवी एप पर क्लिक करेंगे, तब टीवी में चैनल प्ले हो जाएंगे

0 comments: